नई दिल्ली, आम महिला तो क्या महिला आईएएस अधिकारी भी छेड़छाड़ का शिकार हो रहीं हैं, यही नही विरोध करने पर उसके सात बदसलूकी होती है वह भी कोर्ट परिसर मे जिसमे एक वकील भी शामिल होता है.
राजधानी दिल्ली की साकेत कोर्ट परिसर में महिला आईएएस अधिकारी से छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है. जहां विरोध करने पर उनके साथ बदसलूकी का भी आरोप है. पीड़िता 2014 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं. जो दिल्ली में एसडीएम महरौली भी रह चुकी हैं.
सूत्रों के अनुसार, महिला आईएएस अधिकारी किसी काम से साकेत कोर्ट आई थी. तभी उनके साथ किसी शख्स ने छेड़छाड़ की और विरोध करने पर बदसलूकी की. महिला अधिकारी की शिकायत पर दिल्ली के साकेत थाने में एक वकील और उसके साथियों के खिलाफ इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है.वर्तमान में अफसर मिजोरम में तैनात हैं.
पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.