गोरखपुर , गोरखपुर स्थित पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय को पहली महिला गार्ड मिली है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि गोरखपुर निवासी महिला गार्ड जागृति की तैनाती लखनऊ मंडल में दी गयी है। तैनाती के बाद उसे गोरखपुर मुख्यालय भेजा गया है। फिलहाल उसका प्रशिक्षण शुरू हो गया है अब वह ट्रेनों को लेकर चलेगी।
सूत्रों ने बताया कि मुख्यालय गोरखपुर के अलावा वाराणसी के छपरा में भी एक महिला गार्ड पूरे उत्साह के साथ कार्य कर रही है। इसी प्रकार लखनऊ मंडल में भी छह महिला सहायक लोको पायलट भी गाडिया चला रही हैं। समता कुमारी तो लोको पायलट के रूप में यात्री ट्रेन भी लेकर चल रही है।