लेडी सिंघम ललिता चौहान ने किया इस गैंग का पर्दाफाश

कानपुर, कानपुर तेजतर्रार किदवई नगर चौकी इंचार्ज ललिता चौहान के गुड वर्क में मोबाइल लूट गैंग का पर्दाफाश किया गया। कई दिनों से स्कूली छात्राओं और मॉर्निंग वॉक करने वालों से मोबाइल लूट की घटना से पुलिस बहुत परेशान थी।
किदवई नगर पुलिस द्वारा गौशाला चौराहा से दो अभियुक्तों अमित वरोहित साथ ही मोबाइल खरीदने वाले धर्मेंद्र को पकड़ा गया। विशेषकर मोबाइल लूट की घटना संजय वन रोड पर अभियुक्तों द्वारा घटना को अंजाम दिया जाता था। चौकी इंचार्ज ललिता चौहान ने विशेष सूचना पर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया साथ ही लूट का मोबाइल भी बरामदकिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में किदवई नगर चौकी इंचार्ज ललिता चौहान, हमराही इमरान सिद्दीकी पीआरडी पीवीसी मान सिंह आदि लोग मौजूद थे।