लाखन सिंह यादव ने कहा,दिसंबर तक प्रदेश की सभी गौशालाओं का कार्य पूरा किया जाये
November 3, 2019
शिवपुरी, मध्यप्रदेश के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने कहा है कि प्रदेश में गौवंश संरक्षण के लिए बनाई जा रही गौशालाओं को कार्य दिसंबर माह तक पूरा कर लिया जाये।
लाखन सिंह यादव ने कल जिले की नरवर विकासखंड के निजामपुर में गौशाला का लोकार्पण किया। इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि प्रदेश की पहली पूर्ण हुई इस गौशाला को मॉडल गौशाला के रूप में लिया जाए तथा दिसंबर माह तक सभी गौशालाओं का कार्य पूर्ण किया जाए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 10 लाख गौवंश हैं तथा लावारिस गायों के संरक्षण के लिए प्रदेश में एक हजार गौशाला में बनाई जा रही हैं।उन्होंने कहा कि प्रदेश में हाईटेक गौशाला अभी बनाई जा रही हैं, जिससे ऐसे गौवंश को संरक्षित किया जा सके, जिनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है। श्री यादव ने कहा कि निजामपुर की इस गौशाला को मॉडल गौशाला के रूप में लिया जाएगा।