यूपी में लाखों बच्चों ने छोड़ी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षायें

लखनऊ , उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद में हाईस्कूल और इंटरमीडियेट की परीक्षा में चार लाख 80 हजार 591 छात्र छात्रायें शामिल नहीं हुये।

उप मुख्यमंत्री डाॅ दिनेश शर्मा ने बताया कि वर्ष 2020 की हाईस्कूल/ इण्टरमीडिएट परीक्षा में कुल 5611072 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए जिनमें हाईस्कूल के 3024632 परीक्षार्थी और इण्टरमीडिएट के 2586440 परीक्षार्थी शामिल थे।

उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में 2,79,656 तथा इण्टरमीडिएट में 2,00,935 छात्र छात्रायें अनुपस्थित रहे। परीक्षायें एक साथ 18 फरवरी को शुरू हुयी थी। हाईस्कूल की परीक्षायें 12 कार्य दिवसों में सम्पन्न होकर तीन मार्च को तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षायें 15 कार्य दिवसों में छह मार्च समाप्त हुईं थीं। परीक्षा समाप्ति के बाद 16 मार्च से मूल्यांकन शुरू हुआ लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण 18 मार्च को स्थगित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि छात्र/छात्राओं के हित में ग्रीन जोन के 20 जिलों में पांच मई,आरेन्ज जोन के जिलों में 12 मई और रेड जोन के 19 जिलों 19 मई से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन फिर से शुरू किया गया। हाईस्कूल की 1,80,19,863 तथा इण्टरमीडिएट की 1,29,41,714 उत्तर पुस्तिका, इस प्रकार कुल 3,09,61,577 उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिये हाईस्कूल में 92,570 तथा इण्टरमीडिएट 54,185 कुल 1,46,755 परीक्षकों की नियुक्ति की गयी थी, तथा कुल 281 मूल्यांकन केन्द्र निर्धारित किये गये थे।

Related Articles

Back to top button