Breaking News

पूर्व विधायक के घर लाखों की चोरी

अलवर, राजस्थान में अलवर जिले के थानागाजी थाना क्षेत्र में कल रात अज्ञात चोर पूर्व विधायक शिवनारायण शर्मा के घर से लाखों रुपये के जेवर एवं नकदी चुरा ले गये।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि श्री शर्मा और उनके परिजन प्रतापगढ़ मार्ग पर स्थित अपने घर अलग कमरों में सो रहे थे कि अज्ञात चोर खिड़की तोड़कर घर में घुस गये और तीन लाख रुपये नगद, सोने की झुमकी तीन जोड़ी, सोने के टॉप्स चार जोड़ी, मंगल सूत्र एक, सोने की चेन तीन नग, सोने की अंगूठी चार नग, सोने का हार एक, चांदी की पायल चार जोड़ी, सोने का काटा चार नग, सोने की झुमकी की चेन दो जोड़ी और आधा किलो पुरानी चांदी ले गये।

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर डॉग स्क्वायड टीम प्रभारी सतबीर मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। थानाधिकारी रविन्द्र कविया ने बताया कि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।