रांची , राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की औपबंधिक जमानत की अवधि एकबार फिर बढ़ गई है। झारखंड उच्च न्यायालय ने लालू प्रसाद यादव की औपबंधिक जमानत की अवधि छह सप्ताह और बढ़ाकर 17 अगस्त तक कर दी है।
इससे पहले 11 मई को न्यायालय ने श्री यादव की औपबंधिक जमानत छह सप्ताह के लिए मंजूरी की थी, जिसकी मियाद 22 जून को समाप्त हो गई। राजद अध्यक्ष के अधिवक्ताओं की ओर से उनकी औपबंधिक जमानत की अवधि छह सप्ताह और बढ़ाने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई के लिए अदालत ने 29 जून की तिथि निर्धारित की थी।
अधिवक्ताओं ने लालू प्रसाद यादव की जमानत अवधि बढ़ाने के लिए दायर याचिका में कहा है कि वह प्लेटलेट्स, मधुमेह, रक्तचाप, हृदय एवं किडनी रोग से ग्रसित हैं और इलाज कराने के लिए मुंबई के अस्पताल में भर्ती हैं।