लालू प्रसाद यादव की सेहत बिगड़ी, मेडिकल बुलेटिन मे स्वास्थ्य असामान्य

रांची, राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष  लालू प्रसाद यादव की सेहत बिगड़ गई है.

शनिवार को लालू यादव का वीकली मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया.

लालू यादव के चिकित्सक डॉ. डी के झा ने इसे जारी करते हुए कहा कि उनका स्वास्थ्य असामान्य है.

लालू प्रसाद यादव झारखंड की राजधानी रांची में रिम्स हास्पिटल के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं।

डॉक्टरों के मुताबिक उनके ब्लड में भी इंफेक्शन  पाया गया है.

उनका बल्ड प्रेशर  भी काफी गिर गया है.

डॉक्टर ने लालू की हालत को अनस्‍टेबल बताते हुए कहा कि बीते दिनों उन्‍हें एक फोड़ा हो गया था, जिसकी वजह से फिर से संक्रमण उभर आया है.

जांच में पाया गया कि लालू यादव की किडनी  पहले 50 फीसदी काम कर रही थी जो घटकर महज 37 फीसदी काम कर रही है.

इंफेक्शन से निबटने के लिए फिलहाल उन्‍हें एंटीबायोटिक दी जा रही है.

डॉक्टरों के अनुसार इस हफ्ते लालू की सेहत में ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है और उन्हें चलने-फिरने में भी तकलीफ हो रही है.

उनकी तबियत पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.

Related Articles

Back to top button