जेल जाने से पहले विपक्ष को लालू यादव ने दिया ये बड़ा फॉर्मूला….
August 31, 2018
पटना, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने जेल जाने से पहले विपक्ष को ये बड़ा फॉर्मूला दे गये. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं करनी चाहिए.
झारखंड के रांची स्थित सीबीआई कोर्ट में सरेंडर करने से पहले लालू ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए. इस मौके पर लालू ने 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों को सलाह दी कि चुनाव से पहले वे पीएम कैंडिडेट का चेहरा घोषित न कर मुद्दों पर एकजुटता दिखाकर चुनाव लड़ें. लालू यादव ने मीडिया से कहा कि सभी नेता जब एक साथ बैठकर बात करेंगे को पांच मिनट में प्रधानमंत्री उम्मीदवार का नाम तय हो जाएगा. उन्होनें कहा कि विपक्षी दलों को यह बात करनी होगी कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जो वादे किए थे, वास्तव में जनता तक उनका कितना लाभ पहुंचा.
लालू यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में ‘मोदी हटाओ अभियान’ में ज्यादा से ज्यादा पार्टियां शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल दलों से बात हो रही है और वक्त आने पर पता चल जाएगा कि कौन उनके साथ है. उन्होंने कहा कि संविधान को बचाने और दलितों-पिछड़ों के अधिकारों की आवाज उठाने वाले दल बीजेपी के खिलाफ एकजुट दिखेंगे. लालू यादव ने बीजेपी का साथ देने वालों को फांसीवादी और आपातकाल लगाने के तरीकों को समर्थक बताया.
पत्रकार पर फर्जी मुकदमा दर्ज करना थानाध्यक्ष को पडा महंगा, मानवाधिकार आयोग ने लिया एक्शन