लालू यादव का पीएम और सीएम पर करारा हमला, कहा-जाओ रे मर्दों, और जतन करो..

पटना,  बिहार की राजधानी पटना में हुई एनडीए की विजय संकल्प रैली पर राष्ट्रीय जनता दल  अध्यक्ष और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने बड़ा हमला किया है।

लालू यादव के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया है कि ”नरेंद्र मोदी, नीतीश और पासवान जी ने महीनों ज़ोर लगा सरकारी तंत्र का उपयोग कर गांधी मैदान में उतनी भीड़ जुटाई है जितनी हम पान खाने अगर पान की गुमटी पर गाड़ी रोक देते है तो इकट्ठा हो जाती है। जाओ रे मर्दों, और जतन करो, कैमरा थोड़ा और ज़ूम करवाओ।”

 भारतीय जनता पार्टी , जनता दल यूनाइटेड  और लोक तांत्रिक जनता पार्टी  ने रविवार को  पटना के एतिहासिक गांधी मैदान में चुनावी रैली का आयोजन किया है। रैली मे भीड़ जुटाने को लेकर तीनों पार्टियों द्वारा बड़े -बड़े दावे किये जारहे थे।

यह कहा जा रहा था कि विजय संकल्प रैली  मे इतनी भीड़ जुटेगी जो लालू यादव का पिछला रिकार्ड तोड़ देगी। लेकिन एसा कुछ भी दिखायी नही दिया।अब लालू यादव और उनके पुत्र तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और भाजपा को घेरना शुरू कर दिया था।

बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद इस रैली को लेकर लगातार केंद्र और राज्य सरकार पर हमले कर रही है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि बिहार में शहीदों की चिताएं अभी ठंडी भी नहीं हुई और पीएम मोदी अपनी निम्नस्तरीय राजनीति को चमकाने के लिए बिहार की महान धरा पर आ गए हैं।

Related Articles

Back to top button