नई दिल्ली,आखिरकार स लालू यादव की ये भविष्यवाणी सच हो गई. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बिहार के नेताओं के बारे में ना सिर्फ भलीभांति जानते हैं, बल्कि अपने पैमाने पर परखते भी हैं. आज से करीब ढाई साल पहले ही लालू प्रसाद यादव ने भविष्यवाणी कर दी थी कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ज्यादा दिनों तक एनडीए के साथ नहीं रहेंगे.
बात वर्ष 2015 की है. राजद मुख्यालय में 22 जून को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों के सवालो का जवाब देते हुए लालू प्रसाद यादव ने एनडीए में शामिल हुए उपेंद्र कुशवाहा को लेकर भविष्यवाणी भी की थी. उन्होंने कहा था कि उपेंद्र कुशवाहा इधर का ही आदमी था. वह ज्यादा दिन तक उधर नहीं रहेगा.
लालू प्रसाद यादव ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर यह भी कहा था कि वह सामाजिक न्याय की बात करनेवाले कुशवाहा सीएम मैटेरियल हैं और एक दिन वह बिहार का मुख्यमंत्री बन सकते हैं. मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव की भविष्यवाणी उससमय सच हो गयी, जब सोमवार को उन्होंने ना सिर्फ केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दिया, बल्कि एनडीए का साथ भी छोड़ दिया.