Breaking News

अफगानिस्तान में बारूदी सुरंग मे हुआ विस्फोट, मची तबाही 10 की मौत

काबुल ,  अफगानिस्तान के पूर्वी खोस्त प्रांत में एक बारूदी सुरंग विस्फोट में तीन बच्चों सहित दस नागरिकों की मौत हो गई।

पुलिस प्रवक्ता हैदर अदेल ने बताया कि अली शिर जिले में यह विस्फोट स्थानीय समयानुसार आज तड़के लगभग पांज बजे उस समय हुआ जब एक वाहन जमीन के अंदर छिपाये गये अत्याधुनिक शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण ;आईईडी पर चला गया। इस विस्फोट में वाहन के परखच्चे उड़ गये।

उन्होंने धूल भरी सड़क पर आईईडी लगाने के लिए तालिबान आतंकवादी समूह को दोषी ठहराया। उन्होंने बताया कि तालिबान आतंकवादी सड़क के किनारे बम और बारूदी सुरंग बिछाने के लिए स्वदेश निर्मित आईईडी का इस्तेमाल कर रहे हैं।