कोलंबो, श्रीलंका क्रिकेट ने लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) की तारीखों में एक बार फिर बदलाव किया है और अब इसका आयोजन 14 नवंबर की जगह 21 नवंबर से किया जाएगा।
यह फैसला सरकार के स्वास्थ्य नियम के कारण खिलाड़ियों को क्वारेंटीन पीरियड के लिए पर्याप्त समय देने के लिए लिया गया है। इसके कार्यक्रम में बदलाव होने से आईपीएल में खेल रहे खिलाड़ियों को एलपीएल में खेलने का मौका मिल सकता है। खिलाड़ियों का ड्राफ्ट भी एक अक्टूबर की जगह नौ अक्टूबर को किया जाएगा।
एलपीएल के निदेशक रविन विक्रमरत्ने ने कहा, “आईपीएल 10 नवंबर तक चलना है ऐसे में हमें लगता है कि उन खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने के लिए समय देना चाहिए जो एलपीएल में हिस्सा लेना चाहते हैं।”
एलपीएल के पहले सत्र को 28 अगस्त से 20 सितंबर तक होना था लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। इस टूर्नामेंट में कोलंबो, कैंडी, गाले, दांबुला और जाफना की टीमें हिस्सा लेंगी।