अगली पीढी का नया क्रोमबुक लैपटॉप लॉँच, ये हैं खास खूबियां
August 9, 2019
नयी दिल्ली , नया क्रोमबुक लैपटॉप लॉँच करने की एचपी ने घोषणा की है जो क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम और एंड्रायड ऐप को सपोर्ट करता है।यह लैपटॉप अगली पीढी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
इसका स्क्रीन 14 इंच का है और इसमें आठवी पीढ़ी का इंटेल कोर प्रोसेसर है। इसके साथ गूगल ड्राइव पर एक वर्ष के लिए 100 जीबी का स्टोरेज निशुल्क मिलेगा। उसने कहा कि इसमें गूगल असिसटेंट का भी अनुभव लिया जा सकता ह
कंपनी ने यह घोषणा करते हुये कहा कि यह लैपटॉप देश के 28 शहरों में स्थित 250 एचपी वर्ल्ड स्टोर, एचपी ऑनलाइन स्टोर और एमेजन तथा फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 44990 रुपये है।