उसने कहा ‘सुरक्षा जोखिम को देखते हुये डीजीसीए सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे प्रभावित मॉडल के लैपटॉप न तो हैंड-बैगेज में ले जायें और न ही चेक्ड-इन बैगेज में रखें, जब तक कि इन बैट्रियों को विनिर्माता सुरक्षित घोषित नहीं करता या उसकी ओर से इन्हें बदल नहीं दिया जाता।’
इससे पहले सैमसंग के मोबाइल फोनों में आग लगने की कुछ घटनाओं के बाद डीजीसीए ने चुनिंदा मॉडलों को विमान में ले जाने पर प्रतिबंध लगाया था।