बक्सर, बिहार में बक्सर जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र से आज तड़के पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के रास्ते एक ट्रक से विदेशी शराब बक्सर की सीमा में लायी जा रही है। इसी आधार पर तड़के करीब चार बजे पुलिस ने डुमरांव-विक्रमगंज मार्ग पर घेराबंदी कर ट्रक पर लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की।
सूत्रों ने बताया कि इस दौरान चालक को गिरफ्तार कर लिया गया जिससे पूछताछ की जा रही है। शराब से भरे कार्टन की गिनती की जा रही है। बरामद शराब की कीमत लाखो रुपये बतायी जाती है।