Breaking News

बिहार में भारी मात्रा में शराब बरामद, दो गिरफ्तार

गोपालगंज, बिहार में गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को भारी मात्रा में शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

उत्पाद विभाग के सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की खेप लेकर आ रहे हैं। इसी आधार पर जमुनाहा बाजार के समीप घेराबंदी की गयी। इस दौरान एक कार को रोक कर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान कार से 511 बोतल विदेशी शराब और 24 बोतल बीयर बरामद की गयी। इस सिलसिले में कार में मौजूद दो लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लोगों की पहचान राजधानी पटना के कदमकुंआ मुहल्ला निवासी दीपक तिवारी और कादिरगंज निवासी अजीत कुमार के रूप में की गयी है।

सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के क्रम में मोटरसाइकिल पर बैग में रखी 446 बोतल देशी शराब भी बरामद की गयी है। बरामद शराब उत्तर प्रदेश से पटना ले जायी जा रही थी। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।