यूपी के इन जिलों में बड़ी मात्रा में पकड़ी गई अवैध शराब
November 15, 2019
लखनऊ, यूपी के जिलों में बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है।
प्रदेश के आबकारी विभाग ने विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जनपद गौतमबुद्धनगर एवं प्रयागराज में बड़ी मात्रा में अवैध शराब, विभिन्न
प्रकार के उपकरण तथा वाहन पकड़े।
पकड़े गये अभियोग में कुल 03 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद गौतमबुद्धनगर में आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान कुल130
बल्क लीटर अवैध विदेशी मदिरा बरामद की गयी।
इस अभियोग में 01 व्यक्ति के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
इसी प्रकार जनपद प्रयागराज में आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 307 लीटर अवैध मदिरा बरामद की गयी।
इस कार्यवाही में 02 व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया।
2019-11-15