पिछले साल पुलवामा हमले में शहीद के परिजनों को दी गई 11-11 लाख की राशि

लखनऊ, पिछले साल पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ जवान अजीत कुमार आजाद की पत्नी एवं माता-पिता को लोक निर्माण विभाग की ओर से 11-11 लाख का बैंक ड्राफ्ट सौंपा गया।

जिलाधिकारी रवीन्‍द्र कुमार ने बताया कि शहीद के परिजन को उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य की घोषणा के अनुसार चेक उपलब्‍ध कराई गयी है।

जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने शनिवार को लाेक नगर स्थित शहीद के घर जाकर पत्‍नी एवं माता पिता को 11-11 लाख की सहयोग राशि प्रदान की।

जिलाधिकारी ने जहां 11 लाख की चेक शहीद की पत्नी मीना गौतम को सौंपी वहीं पर शहीद की माता राजवती देवी और पिता प्यारे लाल को संयुक्त रूप से 11 लाख की चेक प्रदान किया।

उन्होंने शहीद के परिजन को सांत्वना देते हुये कहा कि अजीत कुमार ने देश के लिये अपना बलिदान करके देश में नाम रोशन किया है। ऐसे शहीद जवान को जिला प्रशासन नमन करता है। उनके माता-पिता धन्य है जो देश की सुरक्षा में अपनी अहम भूमिका का परिचय देते है।

Related Articles

Back to top button