नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग से जारी सुनवाई के दौरान गाहे-बगाहे अजीब-अजीब वाकया देखने को मिलता रहा है और इसी क्रम में मंगलवार को एक वकील बिना कमीज पहने ही वीडियो कांफ्रेंस के दौरान दिखा, जिस पर खंडपीठ ने कड़ी आपत्ति जतायी।
वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई के दौरान एक वकील बिना कमीज के दिखायी दिया, लेकिन वह यथाशीघ्र लॉग आउट हो गया।
खंडपीठ में शामिल न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा- दोनों ने व्यक्तिगत तौर पर गहरी नाराजगी जतायी। जब वकील बिना कमीज के दिखा तो न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने पूछा कि अधिवक्ता कौन है? लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं मिला।
न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए संबंधित वकील से बात करें कि ऐसी गलती दोहराई न जाये।