नेता विरोधी दल को हार्ट अटैक, एयर एंबुलेंस से वेदांता भेजे गए
November 11, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी को आज अचानक हार्ट अटैक पड़ जाने से उनकी हालत गंभीर हो गई है। एयर एंबुलेंस से गुड़गांव स्थित मेदांता हॉस्पिटल भेजे गयें हैं।
सूत्रों के अनुसार रामगोविंद चौधरी को हार्ट अटैक झांसी में पड़ा है जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए, गुड़गांव स्थित मेदांता हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है। बताया जाता है कि रामगोविंद चौधरी को समाजवादी पार्टी की ओर से मध्यप्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में प्रचार हेतु भेजा गया था इसी दौरान झांसी में उन्हें हार्ट अटैक पड़ गया।
रामगोविंद चौधरी पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अति विश्ववसनीय नेताओं में से एक है। जिसके कारण अखिलेश यादव ने उन्हें नेता विरोधी दल के पद की जिम्मेदारी सौंपी है। अखिलेश सरकार में राम गोविंद चौधरी मंत्रिमंडल में शामिल थे और और उन्होंने महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाली।