Breaking News

नेता राकेश यादव की आज दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या

नई दिल्ली,बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे दिन-दहाड़े अपराध को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राज्य के वैशाली का है, जहां शनिवार सुबह जिम के लिए जा रहे कांग्रेस नेता राकेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई और मौके से फरार हो गए।

अभी तक जो सूचना मिल रही है उसके अनुसार रोजाना की तरह राकेश कुमार आज भी जिम करने पहुंचे थे। जिम के पास रुकते ही बाइक सवार अपराधियों ने राकेश कुमार को गोली मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। बता दें कि वैशाली में तेजी से बढ़ रहे अपराध को लेकर, हमेशा अपराध और अपराधियों के खिलाफ सोशल साइट पर राकेश यादव आवाज बुलंद करते थे।

इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नगर थाना पुलिस की जिप्सी को तोड़ दिया। इस दौरान सैकड़ों लोग एसपी आवास के बाहर मौजूद हैं। एसडीओ ने इस मामले पर लोगों से बात भी की है। आक्राेशित लोग एसपी को बुलाने पर अड़े।