लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक उठा पटक के बीच मंगलवार को विभिन्न दलों के नेताओं एवं पदाधिकारियों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
प्रधानमंत्री मोदी के तंज पर, अखिलेश यादव का करारा जवाब, दी ये सलाह ?
पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में विभिन्न जिलों के हजारों लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सपा में शामिल होने वालों में कासगंज से मान पाल सिंह, पूर्व मंत्री, मयंक यादव, महेश यादव, मोहम्मद सुल्तान अहमद, आरएन चौधरी, प्रो सुल्तान अहमद, प्रो आमिल हुसैन, गोरखपुर से जीतेन्द्र निषाद, सुशील चन्द्र साहनी महराजगंज से बेचन निषाद, आरके मिश्रा, गोण्डा से अब्दुल कलाम मलिक, अब्दुल हफीज मलिक, अब्दुल लतीफ मलिक, मंजूर मलिक सहित सैकड़ों समर्थक सहारनपुर से अब्दुल वाहिद, फर्रूखाबाद से जितेन्द्र कटियार, आदित्य सिंह राठौर, मनोज मिश्रा सहित अन्य कासगंज से राकेश बाबू बाल्मीकि प्रदेश महामंत्री सफाई मजदूर संघ, बसपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी इंजीनियर नूर मोहम्मद खान एटा, नेम सिंह लोधी प्रमुख है।
बिजनौर के पूर्व सांसद यशवीर सिंह, पूर्व विधायक शेख सुलेमान अपने साथियों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुये। कुशीनगर से हरिशंकर राजभर एवं मुन्ना यादव अपने सहयोगियों के साथ सपा के सदस्य बने। फिरोजाबाद से मुरारी सिंह पेशकार पूर्व प्रदेश प्रभारी झारखंड, उपेन्द्र यादव, अपने कार्यकर्ताओं के साथ बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुये। रजत शर्मा प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय केसरिया हिन्दू वाहिनी और श्रीवतन पंडित अपने सैकड़ों साथियों के साथ सपा की सदस्यता ग्रहण किये। सिद्धार्थ नगर से पूर्व विधायक अनिल सिंह कांग्रेस छोड़कर अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ समाजवादी पार्टी के सदस्य बने।
इस मौके पर अखिलेश यादव ने श्री माधव दास यादव द्वारा विरचित श्री श्याम चरित मानस, हफीज किदवई द्वारा लिखित हैशटैग अखिलेश, डाॅ नरेन्द्र संगम शाक्य की पुस्तक और श्री गजेन्द्र मिश्रा द्वारा सम्पादित मासिक पत्रिका समाजवाद सृजन का विमोचन किया। कार्यक्रम में श्री राधेश्याम पाल और सिद्धांत यादव मिर्जापुर के गीत कैसेट का भी विमोचन हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री ने बिलाल सहारनपुरी द्वारा लिखित और अल्तमश फरीदी द्वारा गाये गये गीत ‘जनता पुकारती है अखिलेश चाहिए‘ कैसेट का विमोचन किया।