नई दिल्ली, महिला टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में पूनम यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हरा दिया.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की लेग स्पिनर पूनम यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया आसानी से मुकाबला जीत गई.
पूनम यादव ने 19 रन देकर चार विकेट लिये.
विश्व कप की पहली जीत में पूनम ने अहम भूमिका निभाई है. मैच के बाद उन्होंने कहा कि यह तीसरी बार है जब वह हैट्रिक से चूकीं हैं।
पूनम यादव की मां बताती हैं कि पूनम ने उनसे कहा था कि मां जुनून से ही जग जीता जा सकता है। इसलिए मुझे खेलने दें।
पूनम ने 5 अप्रैल 2013 को बांग्लादेश के खिलाफ महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में डेब्यू किया था।