लखनऊ, यूपी मे लाकडाउन के सन्नाटे मे रिहायशी क्षेत्रों में तेंदुआ देखा गया। जिससे लोगों मे दहशत फैल गई है।
उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मड़ियाहूं बाजार के बेलवां रोड स्थित एक आभूषण भंडार के मकान के पीछे से दीवार पकड़ कर एक तेंदुआ ऊपर चढ़ता दिखाई देने क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। घबराये लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी।
वन विभाग सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार रात साढ़े बारह बजे एक आभूषण भंडार के मकान के पीछे से दीवार पकड़ कर एक तेंदुआ ऊपर चढ़ता दिखाई दिया था। तेंदुआ दीवार पर चढ़ नही पाया था और नीचें गिर गया।
उन्होंने बताया कि सूचना पर वन विभाग और पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही तेंदुआ लापता हो गया। वह जिस दीवार पर चढ़ रहा था उस पर चढ़ नहीं सका और गिर गया। गिरते ही वह कहीं भाग गया। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और तेंदुआ की तलाश में जुट गयी है। शनिवार की सुबह तेंदुआ का कहीं पता नहीं चल पाया। रिहायशी क्षेत्र में तेंदुआ के आने से लोगों में डर बना हुआ है।