दिल्ली सरकार के विज्ञापन विवाद मे उपराज्यपाल एक्शन मे, अफसर पर गिरी गाज

नयी दिल्ली , उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पडोसी राज्यों की तरह दिल्ली सरकार के सिक्किम को देश के नक्शे से अलग दिखाने के मामले में सिविल डिफेंस महानिदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

श्री बैजल ने ट्वीट कर अधिकारी को निलंबित करने की जानकारी दी।

दिल्ली सरकार का समाचार पत्रों में एक विज्ञापन छपा है जिसमें सिक्किम को नेपाल और भूटान के साथ अलग देश के तौर पर भारत से अलग बताया गया है।

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह विधूड़ी ने इस पर कड़ा ऐतराज भी जताया था।

यह विज्ञापन केजरीवाल सरकार ने सिविल डिफेंस के सदस्यों की भर्ती के लिए निकाला है। विज्ञापन पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फोटो भी छपी है। सरकार ने विज्ञापन भर्ती कॉलम में लिखा है कि आवेदनकर्ता भारत का नागरिक हो या फिर भूटान, नेपाल या सिक्किम की प्रजा हो तथा दिल्ली का निवासी हो।

उल्लेखनीय है कि सिक्किम वर्ष 1975 में भारत का अंग बना था।

Related Articles

Back to top button