Breaking News

यूपी मे आकाशीय बिजली गिरने से , कम से कम आधा दर्जन लोगों की मौत

लखनऊ , उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बुधवार को बारिश और आकाशीय बिजली की चपेट में आकर कम से कम छह लोगों की मृत्यु हो गयी।

राहत आयुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ललितपुर, फतेहपुर, बांदा में बिजली गिरने से एक एक और कानपुर देहात में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि कासगंज में बारिश के दौरान दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को पूरी तत्परता से प्रभावितों को राहत एवं मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए हैं।