यूपी के इस जिले में बिजली गिरने से दो मरे,तीन घायल

कौशांबी, उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिल में मंगलवार को दो अलग-अलग क्षेत्रों में बूंदाबांदी के दौरान बिजली गिरने से दो सगी बहनों की झुलस कर मृत्यु हो गई जबकि तीन महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूरा मुक्ति थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव में आंचल, संजना, एवं अर्चना मां के साथ खेत में काम कर रही थी कि अचानक वर्षा होने लगी। बादलों की गर्जना और बिजली की चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर गई जिसकी चपेट में आकर आंचल (6) और संजना (14) की झुलस कर मौके पर ही मौत हो गई जबकि अर्चना एवं उसकी मां सरला झुलस गई।

सूचना पाकर राजस्व अधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायल मां बेटी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। एक अन्य घटना कोखराज थाना क्षेत्र के तरसौरा गांव की है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार तरसौरा गांव के बैजू पटेल की पत्नी खेत में काम करने के बाद घर लौट रही थी कि रास्ते में अचानक वर्षा के दौरान चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर गई ।जिसकी चपेट में आकर महिला गंभीर रूप से झुलस गई। जिसे ग्रामीणों ने उपचार के लिए कल्याणपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया है ।

Related Articles

Back to top button