होटल में घुसा शेर, फिर जानिये क्या हुआ? वीडीओ सोशल मीडिया में वायरल

जूनागढ़, गुजरात के जूनागढ़ शहर के एक होटल में शेर के घुसने का विडीओ सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।
यह विडीओ शहर के होटल सरोवर पोर्टिको के सीसीटीवी फ़ुटेज का है। इसमें आठ फ़रवरी की सुबह पांच बजे एक शेर को होटेल के मुख्य गेट के ऊपर से छलांग लगा कर अंदर आते हुए देखा जा सकता है।
होटेल परिसर में चहलक़दमी करते हुए शेर इसके पार्किंग लाट में घूमता है और फिर थोड़ी देर के बाद फिर मुख्य गेट के ऊपर से छलांग लगा कर बाहर निकल जाता है। मज़े की बात तो यह है कि इस पूरी घटना दौरान होटल के मुख्य द्वार के निकट बने केबिन में बैठा गार्ड स्तब्ध होकर यह दृश्य देखता रहता है।
सौभाग्य से इस दौरान कोई भी बाहर नहीं आया। ज्ञातव्य है कि जूनागढ़ शहर गुजरात के गिर वन के निकट है। दुनिया में एशियाई शेरों के एकमात्र प्राकृतिक निवास गिर वन में 600 से अधिक ऐसे शेर हैं। शहर अथवा इसके आसपास शेरों का दिखना कोई बड़ी बात नहीं है पर किसी होटल में घुसने की यह पहली घटना है।