Breaking News

दीपावली से पर्यटकों के लिये खुल सकता है लॉइन सफारी

इटावा, उत्तर प्रदेश में इटावा के बीहडो में स्थापित लाॅयन सफारी में पर्यटको के शेरों को निहारने का सपना दीपावली में पूरा हो सकता है ।

इटावा सफारी पार्क के उपनिदेशक सुरेश चंद्र राजपूत ने मंगलवार को “यूनीवार्ता” को बताया कि लायन सफारी को हर हाल में दीपावली तक खोलने का प्रयास कर रहे हैं । उम्मीद है कि इसमें पूरी सफलता मिलेगी। पर्यटकों के यहां आने का मकसद भी पूरा होगा।

श्री राजपूत ने बताया कि लाॅयन सफारी को खोलने की तैयारियां अंतिम चरण में है। लाॅयन सफारी में फिनिशिंग वर्क चल रहा है जो कि अगले आठ से 10 दिन में पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद शेरों को सफारी एरिया में छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये शेर अभी लंबे समय से बंद जगह पर रह रहे है। इन शेरों को खुले में छोड़ने के बाद उनके व्यवहार की निगरानी की जाएगी कि खुले में आने के बाद किस तरह का व्यवहार कर रहे है ।

उन्होंने बताया कि अभी तक सभी शेर व शेरनी और शावकों को खुले माहौल में नहीं रखा गया है। ब्रीडिंग सेंटर, एनिमल हाउस और बाड़े तक ही उनके आने जाने की सीमा रही है । सैलानियों को दीदार कराने से पहले प्रशासन शिंबा और सुलतान को सफारी के खुले माहौल में रहने के लिए अभ्यस्त करेगा ।
श्री राजपूत ने बताया कि 10-15 दिन चलने वाली इस प्रक्रिया में देखा जाएगा कि वे कहां जाते हैं, कैसे उठते बैठते हैं। उनके पास गाड़ियों को गुजारा जाएगा। ताकि वह सैलानियों के आने पर सामान्य अवस्था में रह सकें । यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि वह हर रोज अपने एनिमल हाउस में लौटें। एनिमल हाउस में उनके भोजन का प्रबंध रहेगा । लायन सफारी को सैलानियों के लिए खोले जाने से सेंट्रल जू अथाॅरिटी (सीजेडए) की अनुमति जरूरी है।
उन्होंने बताया कि सफारी प्रशासन के लोग गाड़ियों से शेरो के आसपास जाएंगे और देखेंगे कि खुले में आने के बाद शेर इंसानों और वाहनों को देख कर किस तरह का व्यवहार कर रहे है । इस कार्य में भी आठ से 10 दिन का समय लगेगा और जब प्रशासन को इस बात को संतुष्टि हो जाएगी कि खुले में आने के बाद और इंसानों और वाहनों को देखकर संतुलित व्यवहार कर रहे है इसके बाद लाॅयन सफारी को दर्शकों के लिये खोल दिया जाएगा।