ट्रक चालकों के लिए राजमार्गों पर ढाबों और मरम्मत केंद्रों की सूची व टोल नंबर जारी

नयी दिल्ली ,  सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पूर्णबंदी (लॉकडाउन) के दौरान आवश्यक सामग्री की ढुलाई कर रहे ट्रक चालकों के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों पर ढाबों और मरम्मत केंद्रों की सूची तथा टोल नंबर अपनी वेबसाइट पर जारी किया है।

मंत्रालय ने  जारी सूचना में बताया कि इस सूची में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), राज्‍यों, तेल विपणन कम्‍पनियों जैसे संगठनों द्वारा देश भर में उपलब्‍ध ढाबों और ट्रक की मरम्‍मत से संबंधित दुकानों की सूची और विवरण तैयार की है।

दिल्ली में ये पांच और स्थान कंटेनमेंट जोन घोषित, इलाकों की संख्या 84 पर पहुंची

इसका मक़सद कोविड-19 महामारी पर काबू पाने के लिए घोषित पूर्णबंदी के चुनौतीपूर्ण समय में आवश्‍यक वस्‍तुओं की आपूर्ति के लिए ट्रक तथा कार्गो चालकों और क्‍लीनर्स को देश के विभिन्‍न स्‍थानों पर आवागमन के दौरान सहायता उपलब्‍ध कराना है।

राष्ट्रीय राजमार्गों पर ढाबों और मरम्मत की दुकानों के बारे में जानकारी के लिए एनएचएआई ने केंद्रीकृत कॉल नंबर 1033 शुरू किया है जिसमें कॉल कर मदद ली जा सकती है।

मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि ये सभी ढाबे, मरम्मत की दुकानें, चालक, क्लीनर या वस्‍तुओं की आवाजाही की श्रृंखला में शामिल सामाजिक दूरी, मास्क का उपयोग, स्वच्छता, आदि सभी आवश्यक सावधानियों और स्वास्थ्य देखभाल संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करेंगे।

यूपी के इस जिले मे छुपे जमातियों का पता बताने वालों को दिया जायेगा बड़ा ईनाम

Related Articles

Back to top button