Breaking News

लॉकडाउन 3 की शुरुआत, यूपी के लिये खतरनाक, अब तक सबसे अधिक मौतें

लखनऊ , उत्तर प्रदेश में लाकडाउन के तीसरे चरण के पहले दिन की शुरूआत चिंताजनक रहीं जब अलग अलग शहरों में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक सबसे अधिक सात लोगों ने दम तोड़ा।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोविड-19 से ग्रसित होकर आज जान गंवाने वालों में सबसे अधिक मथुरा में तीन मरीज थे जबकि गाजियाबाद,मेरठ,कानपुर नगर,कानपुर देहात का एक एक मरीज शामिल है। इस अवधि में 48 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस गये जबकि 121 नये मरीजों की पहचान की गयी। राज्य में सोमवार शाम छह बजे तक 2766 मरीजों की पहचान की जा चुकी थी जिनमे 50 की मौत हो चुकी है और 802 बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं। इस प्रकार विभिन्न कोविड अस्पतालों में 1914 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

काेविड-19 के कारण अब तक आगरा में सबसे ज्यादा 14 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है जबकि गाजियाबाद और फिरोजाबाद में दो दो,मथुरा में चार,मेरठ और मुरादाबाद में सात सात,कानपुर में पांच मरीज इस रोग के कारण मृत्यु की आगोश में समा चुके है। इसके अलावा अमरोहा,बरेली,बस्ती,बुलंदशहर,लखनऊ,अलीगढ,श्रावस्ती,कानपुर देहात और वाराणसी मे एक एक मरीज की मृत्यु हो चुकी है।

सूत्रों ने बताया कि नये संक्रमितों में आगरा में 32,गाजियाबाद में 12,नोएडा में 12,कानपुर में 10, मुरादाबाद में एक,मेरठ में 25, फिरोजाबाद में 11,प्रतापगढ़ में एक, सहारनपुर में तीन,मथुरा में चार,अमरोहा में दो,इटावा में चार, संतकबीरनगर में एक, श्रावस्ती में एक,बहराइच में एक, और कानपुर देहात में एक मरीज शामिल है।

उन्होने बताया कि अब तक आगरा में 628,लखनऊ में 226,गाजियाबाद में 94,गौतमबुद्धनगर में 180,लखीमपुर खीरी में चार, कानपुर में 266, पीलीभीत में तीन,मुरादाबाद मे 116,वाराणसी में 64,शामली में 27,जौनपुर में आठ, बागपत में 17, मेरठ में 139,बरेली में दस,बुलंदशहर में 55,बस्ती में 32,हापुड़ में 44,गाजीपुर में छह,आजमगढ में आठ, फिरोजाबाद में 158, हरदोई में दो,प्रतापगढ में 11, सहारनपुर में 205,शाहजहांपुर में एक,बांदा में सात,महाराजगंज में सात,हाथरस में सात, मिर्जापुर में चार,रायबरेली में 44,औरया में 12,बाराबंकी में दो,कौशांबी में दो,बिजनौर में 34, सीतापुर में 20,प्रयागराज में 10,मथुरा में 31, बदायूं में 16,रामपुर में 25,मुजफ्फरनगर में 24,अमरोहा में 32,भदोही में दो,कासगंज में तीन, इटावा में छह,संभल में 21,उन्नाव में तीन,कन्नौज में सात,संतकबीरनगर में 26,मैनपुरी में सात, गोंडा में तीन,मऊ में एक,एटा में 11, सुल्तानपुर में तीन और अलीगढ में 42,श्रावस्ती में सात,बहराइच में 15,अयोध्या में एक,बलरामपुर में एक और जालौन में पांच,गोरखपुर में दो,झांसी में नौ,कानपुर देहात में दो,सिद्धार्थनगर में चार, देवरिया में दो और महोबा में दो कोरोना पाजीटिव पाये गये हैं।