Breaking News

यहां पर लॉकडाउन 10 मई तक बढ़ा

ला पाज, बोलीविया की कार्यवाहक राष्ट्रपति जीनाइन एनेज ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) के कारण बोलीविया में जारी लॉकडाउन 10 मई तक बढ़ा दिया गया है।

सुश्री एनेज ने सरकारी टेलीविजन पर कहा, “हम मौजूदा स्थिति में लाॅकडाउन को 10 मई तक बढ़ा रहे हैं और 11 मई के बाद नया कदम उठायेंगे।”

बोलीविया में कोरोना वायरस के संक्रमण के 1053 मामलों की पुष्टि हुई है और 55 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है । संक्रमितों में 110 मरीज ठीक हो चुके हैं।