ताशकंद, उज्बेकिस्तान ने कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए देश में लगे लॉकडाउन को 15 अगस्त तक बढ़ाने का फैसला किया है।
कोरोना वायरस समिति ने बताया कि यहां 10 जुलाई से एक अगस्त तक लॉकडाउन का दूसरा चरण लागू हुआ था जिसमें सभी बाजार, कैफे, पार्क, शिक्षण संस्थान और शादी समारोह पर पाबंदी लगी थी।
पिछले कुछ सप्ताह से यहां रोज कोरोना के 500 के करीब मामले सामने आ रहे हैं जिसके बाद यहां के राष्ट्रपति शवकत मिर्ज़्योयव ने इस सप्ताह की शुरुआत में सरकार के लॉकडाउन को एक अगस्त के बाद भी बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
उज्बेकिस्तान में कोरोना के अब तक 20226 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि यहां इससे 112 लोगों की मौत हुई है और 10831 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं।