Breaking News

यहां पर भी अब नहीं रहेगा सप्ताह के अंतिम दिन लॉकडाउन, रात का कर्फ्यू भी हटा

गुवाहाटी , असम में कोरोना वायरस (कोविड-9) की रोकथाम के लिए उठाये जाने वाले एहतियाती कदम के तौर पर सप्ताह के अंतिम दिन लॉकडाउन और रात के कर्फ्यू को समाप्त कर दिया गया है।

राज्य के मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्ण ने शुक्रवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “सप्ताह के अंतिम दिन का लॉकडाउन और रात के कर्फ्यू को हटा लिया गया है। कृपया आप लोग कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करें तथा खुद और अपने आप-पास के लोगों को सुरक्षित रखें।”

उल्लेखनीय है कि असम में कोरोना वायरस से अब तक 1.18 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 330 लोगों की मौत हुई है।