लॉकडाऊन : काम के पैसे न मिलने से आहत मजदूर ने की आत्महत्या

हिसार, लॉकडाउन के दौरान की मजदूरी के रुपए न मिलने से आहत पेंटर ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना हरियाणा में हिसार जिले के नारनौंद की है। नारनौंद के वार्ड 8 के निवासी 32 वर्षीय विशाल की पत्नी अनु के बयान पर पुलिस ने एक कोठी मालिक नरेश लोहान के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। विशाल ने खुदकुशी करने से पूर्व लिखी चिट्ठी लिखी थी।

कोरोना संक्रमण पर लगाम के लिए, केन्द्र ने किया इन छह टीमों का गठन

विशाल ने नरेश लोहान की कोठी में पेंट करने का ठेका एक लाख 30 हजार में लिया हुआ था। वह पिछले 40 दिन से उसकी कोठी में पेंट करने के लिए लगा हुआ था। आरोप है कि विशाल के पैसे मांगने पर लोहान ने उसे धमकाया। विशाल के तीन बच्चे थे जिनमें एक बेटा व दो बेटियां हैं। विशाल के छोटे भाई वासुदेव ने बताया कि विशाल ने आत्महत्या करने से पहले उनसे व बहन से फोन पर बात की थी। वह परेशान तो था पर उन्हें नहीं लगा कि उनका भाई आत्महत्या कर सकता है। उन्होंने कहा कि उन्हें थोड़ा भी अहसास होता तो वह भाई को फोन पर ही समझा लेते।

भारत की विदेशी निवेश नीति में बदलाव से चीन परेशान, कर दी ये मांग ?

विशाल की पत्नी अनु ने बताया विशाल साढ़े ग्यारह बजे उनके पास आया और उन्हें बताया कि लोहान ने उन्हें कहा है कि रूपए भी नहीं देगा व घर से उठाकर उसकी हत्या करवा देगा। अनू के अनुसार उनका पति बुरी तरह से घबराया हुआ था। बाद में परिजन शव लेकर थाना पहुंचे व आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। डीएसपी जोगेंद्र ने परिवार को आश्वासन दिया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और उन्हें शव के अंतिम संस्कार के लिए राजी किया। जांच अधिकारी रावत सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button