टिड्डी दल को यूपी के इस जिले में आना पड़ा भारी, ऐसे हुआ स्वागत?

लखनऊ, टिड्डी दल को यूपी के एक जिले में आना भारी पड़ गया? जहां लगभग 70 प्रतिशत टिड्डियों को नष्ट कर दिया गया।

झांसी के जरिए जालौन जिले के उरई में पहुंचे टिड्डी दल पर रसायनों का छिड़काव करके लगभग 70 प्रतिशत टिड्डियों को नष्ट कर दिया गया।

उप कृषि निदेशक आर. के. तिवारी ने बताया कि 27 जून को झांसी के रास्ते शेडनगर होते हुए लाखों की संख्या में टिड्डियां उरई क्षेत्र में आयीं और करीब 20 एकड़ क्षेत्र में फैले उमरार खेरा कृषि फार्म में लगे ऊंचे पेड़ों पर रात में रुक गयी।

उन्होंने बताया कि इस दल को मारने के लिए शनिवार रात 10 बजे से रविवार तड़के चार बजे तक अभियान चलाया गया। इस दौरान अग्निशमन वाहनों के साथ-साथ ट्रैक्टर की मदद से मशीनों में रसायन भरकर पूरे फार्म हाउस पर पेड़ों के ऊपर छिड़काव किया गया। सुबह होते-होते लगभग 70फीसद टिड्डी दल नष्ट हो चुका था।

तिवारी ने बताया कि दल का बचा हिस्सा जिले के तहसील कालपी के ग्रामीण अंचलों से होता हुआ गैर जनपद में चला गया।

उन्होंने बताया कि जिले में गर्मी के दिनों में बोई गई सब्जी की लगभग पूरी फसल भीषण गर्मी के कारण सूख चुकी थी। वर्तमान समय में सिर्फ मेंथा की फसल अवश्य थी लेकिन रात में ही टिड्डी दल के सफाई का अभियान शुरू होने की वजह से जिले में मेंथा की फसल को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Related Articles

Back to top button