औरैया, उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में रविवार की देर शाम इटावा से उड़कर जिले की तहसील बिधूना क्षेत्र में पहुंचे टिड्डी दल ने ग्राम इटैली, गढ़वाना, एलपी, वैवाह व पुनावर आदि गांवों में खेतों पर हमला बोल किसानों की खेतों में खड़ी मक्का, ढेंचा आदि की फसल को बड़ा नुकसान पहुंचाया।
कृषि विभाग के अधिकारियों समेत पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर केमिकल का छिड़काव शुरू किया। टिड्डी दल के हमले की पूर्व आशंका के चलते पहले से अलर्ट प्रशासन ने किसानों को शोर करने जैसे ड्रम, थाली, बैंड बाजा आदि बजाने के लिए प्रेरित किया।
शाम को आये टिड्डी दल के इन गांवों में ही रूकने की सम्भावना को देखते हुए कृषि विभाग के उपनिदेशक विजय कुमार रसायन लेकर मौके पर पहुंच गये वहीं केमिकल के छिड़काव के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी इन गांवों में पहुंच गयीं है। क्योंकि रात के समय और सुबह के समय, जब टिड्डे पेड़ों में कहीं बैठते हैं, तो इसे रसायन छिड़काव करके नष्ट किया जा सकता है।
उपजिलाधिकारी राशिद अली ने बताया कि कैमिकल का छिङकाव करवाने के लिए टैंकर मंगवाए गये हैं जिनसे छिड़काव किया जाएगा। सुबह तक ड्रोन भी आ जाएगा जिससे कैमिकल के छिङकाव के साथ टिड्डी दल की दिशा और हमले पर नजर भी रखी जाएगी। ये टिड्डी दल सैफई रूरा निचली गंगा नहर मार्ग पर फर्राटा भरते हुए इन गांवों तक पहुंचा है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि टिड्डी दल ने इन गांवों में किसानों की फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है और रात्रि हो जाने के कारण यह दल यहीं पर इन गांवों में रूका है जिससे बची फसल के भी नुकसान हाने के सम्भावना है।