श्योपुर, मध्यप्रदेश के श्योपुर जिला मुख्यालय पर आज सुबह गांधीनगर बस्ती से लेकर कई वार्डो में टिड्डियों के बड़े झुंड ने पहुंचकर पेड़ पौधों को क्षति पहुंचाई।
कृषि विभाग के सूत्रों ने बताया कि आज श्योपुर शहर के कई वार्डो में टिड्डियों को देखा गया। इस दौरान लोगों ने घरों की छतों पर थाली और पटाखे चलाकर कर उन्हें भगाने का प्रयास किया। टिड्डियों ने शहर के पेड़ पौधों को भी क्षति पहुंचाई है।
सूत्रों के अनुसार पिछले चार दिन में टिड्डियां के झुंड ने जिले के बड़ौदा, पांडोला, सोई, बत्तीसा क्षेत्र और अट्टाइसा क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुंचाया है। जिले में टिड्डियां तीन हफ्ते पहले आयी थी, लेकिन पिछले कुछ दिन से गायब थी। टिड्डियां आज अचानक श्योपुर शहर में आ गई हैं।