नये संसद भवन का निर्माण के लिये, लोकसभा अध्यक्ष ने दिये ये खास सुझाव

नयी दिल्ली ,  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नये संसद भवन के निर्माण कार्य में जुड़ी सभी एजेंसियों को शनिवार को निर्देश दिया कि वे संसद भवन के ऐतिहासिक स्वरूप को ध्यान में रखकर निर्माण कार्य करें।

श्री बिरला ने संसद के नये भवन के निर्माण के परिप्रेक्ष्य में संसद परिसर का आज दौरा किया। उन्होंने इस दौरान निर्माण कार्य से जुड़ी एजेंसियों को वर्तमान भवन के ऐतिहासिक स्वरूप को ध्यान में रखते हुए कार्य करने के निदेश दिए। उन्होंने कहा कि नये संसद भवन में प्रतिमाओं और अन्य सुविधाओं को पूरी सावधानी से परिसर में ही किसी अन्य स्थान पर अंतरित किया जाये। उन्होंने साथ ही संसद भवन में उच्चतम स्तर की स्वच्छता सुनिश्चित करने को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान श्री बिरला ने बैठने की जगहों और सार्वजनिक उपयोग के स्थानों के नवीकरण के लिए पुरजोर प्रयास करने को भी कहा। उन्होंने अधिकारियों को ये सभी कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिए और कहा कि वह इसकी प्रगति की जल्द समीक्षा करेंगे ।

लोकसभा अध्यक्ष ने संसद भवन परिसर में चिकित्सा केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। सचिवालय के अधिकारियों, सीपीडब्ल्यूडी और केंद्र के डॉक्टरों और अन्य चिकित्साकर्मियों से चर्चा के बाद उन्होंने चिकित्सा केंद्र में अच्छे चिकित्सक, पर्याप्त जगह, आधुनिक मशीनें, कंप्यूटर और परिवहन सुविधा की व्यवस्था करने के लिए तत्काल कदम उठाये जाने के निर्देश दिए।

श्री बिरला ने कहा कि इस चिकित्सा केंद्र द्वारा मांग करने पर संसद सदस्यों के घर से नमूना लेने के उपाय किए जाएं और सदस्यों की सहायता के लिए नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया जाए ।

Related Articles

Back to top button