Breaking News

डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली,  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

​इससे पहले अपने संदेश में श्री बिरला ने कहा कि भारतरत्न, डॉ अंबेडकर एक जाने-माने राष्ट्रीय नेता और भारत के संविधान के शिल्पकार थे जिन्होंने हमें एक ऐसा अद्वितीय संविधान दिया जिसने आधुनिक भारत में सामाजिक न्याय और समतावादी विकास की सबल नींव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर एक प्रतिष्ठित लेखक, दार्शनिक, अर्थशास्त्री, समाजशास्त्री, दलितों और वंचितों के उद्धारक भी थे ।

कांग्रेस ने पीएम मोदी से पूछे ये सवाल, कहा राष्ट्र के सम्बोधन मे नही किया खुलासा ?

उन्होंने कहा कि आज डॉ़ अंबेडकर की 129वीं जयंती के अवसर पर सभी देशवासी राष्ट्र निर्माण में उनके महान योगदान को श्रद्धा और कृतज्ञता के साथ याद करते हैं।

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर विधायक की कार का चालान, पैदल ही जाना पड़ा