Breaking News

राजनीति के ये महारथी, जानिये क्यों नही दिखेंगे नयी लोकसभा मे?

नयी दिल्ली,  राजनीति के कई दिग्गज अगली लोकसभा में नजर नहीं आयेंगे। अगली लोकसभा में नजर न आने वाले दिग्गजों मे पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, कमलनाथ, राम विलास पासवान, करिया मुंडा और मुरली मनोहर जोशी जैसी हस्तियां शामिल हैं।

ये बैंक घर खरीदारों को दे रहा है इतने लाख रुपये का डिस्काउंट

सोलहवीं लोकसभा की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन , उमा भारती और हुकुम नारायण यादव भी नयी लोकसभा में दिखायी नहीं देंगे। पिछले चुनाव में दिग्गज कमलनाथ, राम विलास पासवान और पी ए संगमा नौवीं बार लोकसभा सदस्य बने थे। इनमें से श्री संगमा का निधन हाे चुका है जबकि श्री कमलनाथ और श्री पासवान इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।

मंदिर में भजन गाता है ये कुत्ता, हैरान कर देगा वीडियो

आठ बार लोकसभा चुनाव जीत चुके श्री करिया मुंडा और श्रीमती महाजन भी इस बार चुनाव मैदान में नहीं उतरी हैं। भाजपा ने अपने दो वरिष्ठ सदस्यों लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को टिकट नहीं दिया है। पार्टी 75 वर्ष से अधिक आयु के नेताओं को सक्रिय राजनीति से दूर रखने की अपनी नीति पर चल रही है जिसके अनुरूप कई वरिष्ठ नेताओं ने स्वयं ही चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर दी या फिर उन्हें टिकट नहीं मिला।

दुनिया की सबसे खतरनाक चिड़िया को आया गुस्सा,अपने मालिक के साथ किया ये काम…

लालकृष्ण आडवाणी नवीं, दसवीं और 12वीं से 16वीं लोकसभा तक सात बाद उसके सदस्य रह चुके हैं। पिछली बार वह गांधीनगर से चुनाव जीते थे। इस बार गांधीनगर सीट पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को उम्मीदवार बनाया गया है। श्री जोशी छह बार लोकसभा के सदस्य रहे। पिछला चुनाव वह कानपुर से जीते थे। कमलनाथ मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से लोकसभा का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं। वह सातवीं से दसवीं तथा बारहवीं से सोलहवीं लोकसभा के सदस्य रहे। मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री होने के कारण वह इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं । वह छिंदवाड़ा से विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे हैं।

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान…

लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख राम विलास पासवान ने लम्बे समय तक बिहार के हाजीपुर (सु) क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है।  पासवान छठी और सातवीं तथा नौवीं से चौदहवीं एवं सोलहवीं लोकसभा के सदस्य रहे हैं । वह एक बार समस्तीपुर के रोसड़ा लोकसभा क्षेत्र से भी निर्वाचित हुये थे। स्वास्थ्य की वजह से वह इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। हाजीपुर सीट पर उनके भाई पशुपति कुमार पारस पार्टी के उम्मीदवार हैं ।

भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों को लेकर लिया यह महत्वूपूर्ण फैसला…

राजनीति की नब्ज पर अच्छी पकड़ रखने वाली भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने इस बार चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। उन्हें पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है सुश्री भारती मोदी सरकार में मंत्री हैं। उन्होंने कहा है कि चुनाव नहीं लड़कर वह गंगा की स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए कार्य करेंगी। सुश्री भारती ने मध्य प्रदेश की भोपाल और खजुराहो सीट से लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया था ।

ये है पोस्ट ऑफिस की पैसा डबल करने वाली गारंटेड स्कीम, बस इतने रुपये से करें शुरुआत

अगली लोकसभा चुनाव में जहां कई दिग्गज नजर नहीं आयेंगे। वहीं कई नेता नौवीं और आठवीं बार लोकसभा में पहुंचने के लिये चुनाव मैदान में हैं। आठ बार लोकसभा सदस्य रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा के शिबू सोरेन चुनाव जीते तो वह नौवीं बार लोकसभा पहुंचेगे। वह झारखंड की दुमका सीट से उम्मीदवार हैं। वह सातवीं लोकसभा के अलावा नौवीं से ग्यारहवीं और तेरहवीं से सोलहवीं लोकसभा के सदस्य रहे हैं । भाजपा की मेनका गांधी और संतोष गंगवार तथा कांग्रेस के के एच मुनियप्पा आठवीं बार लोकसभा सदस्य बनने के प्रयास में हैं।

अब सपना चौधरी कह रहीं हैं ‘बेटा तुमसे न हो पाएगा’, नया वीडियो वायरल

अलग-अलग राजनीतिक दलों से सात बार लोकसभा में प्रतिनिधित्व करने वाली मेनका गांधी इस बार उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर सीट से भाजपा की उम्मीदवार हैं । पिछली बार वह पीलीभीत सीट से भाजपा के टिकट पर ही चुनाव जीती थी। इस बार उनकी सीट बदल गयी है।सात बार लाेकसभा पहुंच चुके श्री गंगवार एक बार फिर बरेली सीट से चुनाव मैदान में हैं। वह नौवीं से चौदहवीं तथा सोलहवीं लोकसभा के सदस्य हैं ।समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव भी छह बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं और इस बार भी वह उत्तर प्रदेश में मैनपुरी से चुनाव लड़ रहे हैं। श्री यादव दो सीट से भी लोकसभा चुनाव जीतने में सफल रहे हैं। वह मैनपुरी के अलावा कन्नौज सीट से भी लोकसभा के सदस्य रहे हैं।

दुनिया के सबसे बड़े विमान’ ने भरी पहली उड़ान, अब करेंगा ये काम…

जनता दल (एस) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा भी छह बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं और इस बार वह कर्नाटक में तुमकुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं । करीब 85 वर्षीय इस दिग्गज नेता के इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर पहले संदेह व्यक्त किया जा रहा था लेकिन बाद में उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की गयी । शिवसेना के अनंत गीते ने भी छह बार लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया है और पार्टी ने उन्हें फिर से महाराष्ट्र की रायगढ सीट से उम्मीदवार बनाया है। श्री गीते ग्यारहवीं से सोलहवीं लोकसभा के सदस्य रहे हैं। श्री गीते ने पिछला चुनाव रायगढ़ से ही जीता था।

कल से नहीं उड़ेंगे ये विमान,बुकिंग भी हुई बंद

12वीं पास गरीब छात्रों को आईएएस-पीसीएस की मुफ्त कोचिंग का सुनहरा मौका

पांच बार लोकसभा चुनाव जीतने वालों में भाजपा के योगी आदित्यनाथ, कांतिलाल भूरिया , रामटहल चौधरी , अनंत कुमार हेगड़े , राधा मोहन सिंह , हुक्मदेव नारायण यादव, कांग्रेस के तारिक अनवर , बीजू जनता दल के भर्तृहरि महताब तथा राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शामिल हैं। योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं।

हर महीने 35 लाख रुपये कमाने का मौका, बस इस अरबपति के लिए करना होगा ये छोटा सा काम

सबसे ज्यादा इनकम टैक्स भरने वाले एक्टर बने अमिताभ बच्चन, इतने करोड़ किए जमा

मच्छरों को भगाने के लिए घर में लगाएंगे ये पौधे….