Breaking News

देखिए कही आप तो इस हेल्पलाइन नंबर का नहीं हुए शिकार…

नई दिल्ली,नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बंद हुए 500 और 1,000 रुपये के नोट बदलवाने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर शुरू की थी और इसी हेल्पलाइन पर कॉल करने से एक शख्स के खाते से 48,000 रुपये गायब हो गए हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।

क्या आपके बैंक खाते में भी आए हैं हजारो रुपये,जल्द करें चेक….

सरकार का बड़ा फैसला,इन सरकारी कर्मचारियों का बढ़ेगा वेतन….

यह घटना मुंबई के मलाड इलाके की है जहां 74 वर्षीय विजय कुमार मारवा के साथ धोखाधड़ी हुई है। दरअसल विजय ने हाल ही में अपना घर बदला है और इसी दौरान पुराने घर की सफाई में कुछ 7,000 रुपये के पुराने नोट भी मिल जिसे बदलवाने के लिए उन्होंने इंटरनेट पर सर्च करके आरबीआई का हेल्पलाइन नंबर निकाला।

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में नौकरी करने का सुनहरा मौका,जल्द करें आवेदन…

चुनाव आयोग ने शिवपाल यादव की पार्टी को दिया ये चुनाव चिन्ह

इसके बाद उन्होंने आरबीआई की हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया तो उधर से उनसे बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी मांगी गई और कहा गया है कि आप अपने बैंक अकाउंट और क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी दें, इसके बाद आपका पुराना नोट आसानी से बदला जा सकेगा।

अब इस यूनिवर्सिटी में मिलेगी इस्लामिक बैंकिंग एण्ड फाइनेंस में एमबीए की डिग्री

बदल जाएगा आपका कार्ड पेमेंट का तरीका, RBI ने जारी किए ये निर्देश

झांसे में आकर विजय कुमार ने अपने बैंक अकाउंट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी फोन पर बात कर रहे शख्स को बता दी, साथ ही फोन पर ओटीपी नंबर भी बता दिया। ओटीपी बताते ही उनके खाते से 48,000 रुपये गायब हो गए। विजय ने जिस नंबर पर कॉल किया था वह किसी बैंक अधिकारी का नहीं, बल्कि एक जालसाज का नंबर था जिसने फोन पर खुद को बैंक अधिकारी बताया और नोट बदलने का झांसा दिया। विजय ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।