देखिए कही आप तो इस हेल्पलाइन नंबर का नहीं हुए शिकार…
January 16, 2019
नई दिल्ली,नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बंद हुए 500 और 1,000 रुपये के नोट बदलवाने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर शुरू की थी और इसी हेल्पलाइन पर कॉल करने से एक शख्स के खाते से 48,000 रुपये गायब हो गए हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
यह घटना मुंबई के मलाड इलाके की है जहां 74 वर्षीय विजय कुमार मारवा के साथ धोखाधड़ी हुई है। दरअसल विजय ने हाल ही में अपना घर बदला है और इसी दौरान पुराने घर की सफाई में कुछ 7,000 रुपये के पुराने नोट भी मिल जिसे बदलवाने के लिए उन्होंने इंटरनेट पर सर्च करके आरबीआई का हेल्पलाइन नंबर निकाला।
इसके बाद उन्होंने आरबीआई की हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया तो उधर से उनसे बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी मांगी गई और कहा गया है कि आप अपने बैंक अकाउंट और क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी दें, इसके बाद आपका पुराना नोट आसानी से बदला जा सकेगा।
झांसे में आकर विजय कुमार ने अपने बैंक अकाउंट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी फोन पर बात कर रहे शख्स को बता दी, साथ ही फोन पर ओटीपी नंबर भी बता दिया। ओटीपी बताते ही उनके खाते से 48,000 रुपये गायब हो गए। विजय ने जिस नंबर पर कॉल किया था वह किसी बैंक अधिकारी का नहीं, बल्कि एक जालसाज का नंबर था जिसने फोन पर खुद को बैंक अधिकारी बताया और नोट बदलने का झांसा दिया। विजय ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।