कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए, एक और राज्य मे लाकडाऊन
March 23, 2020
नई दिल्ली, कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए एक और राज्य में बंद लॉकडाउन की घोषणा हुई है। अरूणाचल प्रदेश की सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए सोमवार की शाम से 31 मार्च तक राज्य में बंद लॉकडाउन :बंद: की घोषणा की है।
मुख्य सचिव नरेश कुमार की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार सोमवार की शाम पांच बजे से 31 मार्च तक सरकार ‘‘पूरी तरह पाबंदियां’’ लागू करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर ये कदम उठाए गए हैं।
अधिकारियों ने कहा कि सरकार राज्य के उन सभी जिलों में कड़ी निगरानी रख रही है जिनकी सीमाएं चीन के साथ लगती हैं। इससे पहले सरकार ने भारत-म्यामां सीमा के पास नामपोंग के चांगलांग में साप्ताहिक बाजारों को बंद करा दिया था।