Breaking News

शिक्षक के घर से लाखों रुपये के जेवर और नगदी लूटकर फरार

मुरैना, मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के कैलारस कस्बे में सशस्त्र बदमाश एक शिक्षक के घर से लाखों रुपये के जेवर और नगदी लूटकर फरार हो गए हैं।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि बदमाशों ने शिक्षक दिलीप यादव के घर बुधवार की रात उस समय निशाना बनाया जब पूरा परिवार गहरी नींद में सोया था। करीब आठ हथियारबंद बदमाश छत के रास्ते घर मे घुसे और दिलीप यादव की पत्नी और पुत्र तथा पुत्रबधु को मारपीट कर बंधक बनाया और तिजोरी एवं अलमारी की चबियां लेकर उसमें रखे पच्चीस तोला सोने के जेवर और दो लाख नगदी लूटकर फरार हो गए।

पुलिस ने डकैती की धाराओं में मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। मारपीट से घायल दिलीप यादव की पत्नी को उपचार के लिये ग्वालियर भेजा गया गया है। डकैती की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजनियां ने सशस्त्र डकैती को ट्रेस करने के लिये पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर बदमाशों की गिरफ्तारी पर दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है।