भूटान को मिला नया प्रधानमंत्री, संसदीय चुनाव में मिली जबर्दस्त जीत
November 8, 2018
थिंपु , भूटान में ड्रुक न्यामरुप शोगपा पार्टी के अध्यक्ष लोटे शेरिंग ने देश के नये प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। सिन्हुआ की एक खबर के मुताबिक राजधानी में आयोजित एक पारंपरिक भूटानी समारोह में भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने श्री शेरिंग को प्रतीकात्मक स्कार्फ से सम्मानित किया।
ड्रुक न्यामरुप शोगपा (डीएनटी) पार्टी ने 18 अक्टूबर को हुये संसदीय चुनाव में 47 सीटों में से 30 सीटों पर दर्ज की। लोटे शेरिंग ने दो दिन पहले अपनी पार्टी के एक संवाददाता सम्मेलन में गरीबों और अमीरों के बीच बढ़ते अंतर को कम करने के लिए बदलाव के लिए काम करने का वादा किया था।
नवगठित मंत्रिमंडल के सभी 10 मंत्रियों, विपक्षी दल ड्रुक फुएनसम त्सोगोगा (डीपीटी)के नेता और राष्ट्रीय असेंबली के अध्यक्ष को भी स्कार्फ से सम्मानित किया गया।