मुंबई, फिल्म ‘लव आजकल’ ने पहले दिन ही कई करोड़ की कमाई की है। कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अभिनीत ‘लव आजकल’ ने प्रदर्शन के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 12.40 करोड़ रुपए की कमाई की।
फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी। इम्तियाज अली ने 2009 में इसी शीर्षक से फिल्म बनाई थी जिसमें सैफ अली खान और दीपिका पादुकोणे ने अभिनय किया था। फिल्म में नवोदित अदाकारा आरुषि शर्मा और अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भी काम किया है।
वैलेंटाइन डे के दिन देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई फिल्म को आलोचकों से मिश्रित प्रतिक्रिया मिली है। व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श का कहना है कि “लव आजकल” कार्तिक के करियर की सबसे बड़ी शुरुआत है। इस साल ‘लव आजकल’, ‘तान्हाजी: द अनसंग हीरो’ के बाद पहले दिन सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म है।