कम आय वाले देशों को पहले मिले कोरोना का टीकाः मैक्रॉन
November 22, 2020
पेरिस, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने जी-20 सम्मेलन में शनिवार को कहा कि दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्था वाले देशों को संयुक्त रुप से कोशिश करनी चाहिए कि कम आय वाले देशों को पहले कोरोना का टीका उपलब्ध कराया जाए।
फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि टी-20 देश कोरोना के खिलाफ एक स्वस्थ टीका उपलब्ध कराने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा, “मैं सलाह देना चाहूंगा कि हम सभी को ऐसी प्रणाली विकसित करनी चाहिए जिससे जब भी कोरोना टीका उपलब्ध हो उसे सबसे पहले कम विकसित वाले देशों को देना चाहिए।”
दो दिवसीय जी-20 सम्मेलन का आयोजन वर्चुअल तरीके से सऊदी अरब के रियाद में शनिवार से शुरु हुआ है।