ट्रक में लदे LPG सिलेंडरों में लगी आग, एक के बाद एक विस्फोट, राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

जम्मू, केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टिकरी के पास शुक्रवार को एक ट्रक में लदे एलजीपी सिलेंडरों में अचानक आग लगी गयी जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई और राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गयी।

पुलिस ने यहां बताया कि टिकरी के पास ट्रक से लदे एलपीजी सिलेंडरों में आज अपराह्न अचानक आग लग गयी। उन्होंने कहा,“ एलपीजी सिलेंडरों में एक के बाद एक विस्फोट होने लगे। ट्रक में आग लगने पर ड्राइवर बाल-बाल बच गया।”

उन्होंने बताया कि लगभग पांच से छह सिलेंडर में आग लगने से विस्फोट हुए। स्थानीय लोग और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन ट्रक में एलपीजी सिलेंडर लदे होने के कारण तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी।

पुलिस ने बातया राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया।

Related Articles

Back to top button