लॉकडाउन के दौरान रसोई गैस की बढ़ी मांग, सरकार करेगी ये काम ?

नयी दिल्ली ,  देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन पूर्णबंदी के दौरान रसोई गैस की बढ़ी माँग पूरी करने के लिए आयात 50 प्रतिशत बढ़ाएगी।

कंपनी ने गुरुवार को बताया कि उसने अप्रैल और मई में 50 फीसदी अतिरिक्त रसोई गैस के आयात के लिए समझौता किया है। उसने ग्राहकों को आश्वस्त किया कि रसोई गैस की कोई कमी नहीं है और वे घबराहट में आकर सिलेंडर बुक न करायें।

अमेरिकी राष्ट्रपति और भारतीय प्रधानमंत्री के ट्वीट रिट्वीट , रिश्तों मे लाये गर्मी

पूर्णबंदी के दौरान लोगों ने सिलेंडर की अधिक से अधिक बुकिंग शुरू कर दी है। पूर्णबंदी की घोषणा के बाद 15 दिन में इंडियन ऑयल ने 3.38 करोड़ रिफिल सिलेंडर की डिलीवरी की है। यह औसतन करीब 26 लाख सिलेंडर प्रति दिन है।

कंपनी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसने रसोई गैस उत्पादन वाले अपने संयंत्रों में उत्पादन बढ़ा दिया है। बोटलिंग संयंत्र में दिन-रात और छुट्टियों के दिन भी काम चल रहा है।

वास्तविक और जिम्मेदार समाचार के लिये मीडिया इंडस्ट्री की आर्थिक मदद करे सरकार

Related Articles

Back to top button